Department Of Glance
हिंदी विभाग का उद्देश्य समाज के समन्वित विकास में शिक्षा की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुए पारंपरिक ज्ञान-अनुशासन की सृजनात्मक संभावनाओं का दोहन तथा उच्च शिक्षा के जनतंत्रीकरण और मूलगामीकरण की दृष्टि से समर्थ बौद्धिक संसाधन का विकास करना है,उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हिंदी विभाग द्वारा निम्न लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं :

  • शिक्षण एवं सतत मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों को पाठ्य सामग्री का समुचित बोध प्रदान करना तथा उनके द्वारा अर्जित ज्ञान को दैनंदिन  व्यवहार से जोड़ने की दृष्टि विकसित करना।
  • शिक्षण एवं शोधकार्य  हेतु सकारात्मक वातावरण और शैक्षणिक संसाधन विकसित करना।
  •  छात्रों की वैचारिक दृष्टि तथा कल्पनाशीलता को मुक्त करने के लिए विचार और विश्लेषण का उपक्रम निर्मित करना।                

  • विद्यार्थियों को भाषिक क्षमता (श्रवण,वाचन, लेखन ) विकसित करने हेतु प्रेरित करना।
  • विद्यार्थियों में अंतर्निहित साहित्यिक  सौंदर्यात्मक रुझान के साथ उनकी  विविध रूपात्मक रचनात्मकता को को विकसित करना।